पत्रकार से दबंगई करना पड़ा महंगा, कर्नलगंज कस्बा पुलिस चौकी ने आरोपी को गिरफ्तार किया

गोंडा
पत्रकार से दबंगई करना पड़ा महंगा, कर्नलगंज कस्बा चौकी पुलिस ने आरोपी परागदत्त उर्फ बब्लू को किया गिरफ्तार। परागदत्त उर्फ बबलू ने पत्रकार को रास्ते में रोंककर गाली देकर जानलेवा हमले का किया था प्रयास,जान से मारने की दी थी धमकी। विगत 18 जुलाई 2025 की सुबह करीब साढ़े सात बजे सरयू डिग्री कालेज रोड से कर्नलगंज कस्बे की तरफ लौट रहे पत्रकार के साथ हुई थी घटना, परागदत्त उर्फ बबलू ने जेपीओपी स्कूल कर्नलगंज के पास रोककर हमले का किया था प्रयास।
पत्रकार ने अपनी जान बचाने के लिए स्कूल में घुसा, तभी दबंग ने भी पीछा करके स्कूल में घुसकर हमले का किया था प्रयास।स्कूल स्टाफ के हस्तक्षेप के बाद वहाँ से भागा था दबंग।पूरी घटना जेपीओपी स्कूल कर्नलगंज के सीसीटीवी कैमरे में कैद, साफ दिखाई पड़ रही दबंगई।
प्रागदत्त उर्फ बबलू ने पत्रकार के घर पहुंचकर दबाव बनाने का किया था प्रयास, दी थी धमकी।पत्रकार ने पुलिस को दी थी तहरीर, आरोपी की तलाश में जुटी थी पुलिस।सकरौरा स्थित पालीटेक्निक के पास आरोपी की मिली थी लोकेशन।कर्नलगंज कस्बा चौकी इंचार्ज व उनके सहयोगी पुलिस टीम ने सोमवार की दोपहर में तत्परता दिखाते हुए आरोपी परागदत्त उर्फ बब्लू को किया गिरफ्तार।