पटना विश्वविधालय में 29 को छात्रसंघ चुनाव, 10 से मिलेगा नामांकन फॉर्म

दो वर्षो के लम्बे अंतराल के बाद पटना विश्वविधालय में छात्रसंघ चुनाव होने जा रहा है. छात्रसंघ चुनाव कराने कों लेकर पटना विश्वविद्यालय में काफी दिनों से विभिन्न छात्र संगठनों द्वारा मांग की जा रही थी. कुलपति से छात्रसंघ चुनाव कों लेकर हरी झंडी मिलने पर छात्रों में काफी उत्साह है.
10 मार्च से शुरू होगी चुनावी प्रक्रिया
पटना विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव के लिए नॉमिनेशन फॉर्म 10 मार्च से मिलना शुरू होगा. नॉमिनेशन फॉर्म की कीमत 50 रुपये रखी गयी है. नॉमिनेशन फॉर्म 10, 11, 12, 17 और 18 मार्च को मिलेगा. नॉमिनेशन फॉर्म 17, 18 और 19 मार्च को जमा लिया जायेगा. वहीं 20 मार्च को नॉमिनेशन फॉर्म की स्क्रूटनी की जायेगी.
29 मार्च कों होगा मतदान
छात्रसंघ चुनाव 29 मार्च को आयोजित किया जायेगा. 29 मार्च को ही शाम चार बजे के बाद मतगणना शुरू कर दी जायेगी.
14 बूथ पर होगा मतदान, मतदाता बैलेट पेपर करेंगे मतदान
छात्रसंघ चुनाव के लिए कुल 14 बूथ होंगे, सभी बूथों पर अलग-अलग इलेक्शन ऑफिसर भी होंंगे. प्रत्येक बूथ पर कुल छह बैलेट बॉक्स होंगे. छह पदों के लिए बैलेट बॉक्स पर अलग-अलग रंग का पेपर विभिन्न पदों के नाम के साथ चिपका होगा. मतदाताओं को बैलेट पेपर पर क्रॉस का निशाना लगाना होगा. मतदाता जिस भी उम्मीदवार को चुनना चाहते हैं, उनके नाम के आगे क्रॉस का निशान लगाकर बैलेट बॉक्स में पर्ची डालेंगे.
कैंपस के दीवारों पर किसी प्रकार का प्रचार – प्रसार करने पर होगी करवाई
चुनाव प्रचार-प्रसार के लिए अगर किसी उम्मीदवार की ओर से कॉलेज कैंपस की दीवारों पर लिखकर प्रचार किया गया, तो उन पर विश्वविद्यालय की ओर से कार्रवाई की जायेगी. इसके लिए विश्वविद्यालय की ओर से जांच करने के बाद दोषी पाये जाने पर उक्त उम्मीदवार पर कार्रवाई की जायेगी.