POLITICS

पटना में ये क्या बोल गए राहुल गांधी.. टेंशन में RJD! – 

बिहार में इस साल अक्टूबर-नवंबर में विधानसभा चुनाव होने हैं जिसको लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां चुनावी रणनीति तैयार करने में जुटी हैं पिछले 18 दिनों में राहुल गांधी यह दुसरी बार बिहार के दौरे पर बुलाया गया है.

जातीय जनगणना पर क्या बोले राहुल गांधी?:

बिहार में हुई जातीय जनगणना पर सवाल उठाते हुए कांग्रेस सांसद व लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि किसकी कितनी आबादी है और किसको कितनी भागीदारी मिल रही है, हम सबसे पहले यह पता लगाएंगे. इसको पता लगाने का एक ही तरीका है और उसका नाम जाति जनगणना है.


    बिहार वाला नहीं.. तेलंगाना वाला जाति जनगणना’

 साथ ही उन्होंने बिहार के जातीय जनगणना पर सवाल उठाते हुए कहा कि ये बिहार वाला जो जातीय जनगणना है, मैं इसकी बात नहीं कर रहा हूं. उन्होंने तेलंगाना की जाति जनगणना की तारीफ करते हुए कहा कि जाति जनगणना देखना है तो तेलंगाना वाला देख लीजिए.

जाति जनगणना सिर्फ सर्वे नहीं है.

पहला कदम है. कभी चोट लगे तो डॉक्टर पहले एक्सरे के लिए कहता है. जातीय गणना हमें बता देगा कि पिछड़ा वर्ग कौन है, आदिवासी कौन है, दलित कौन है, माइनॉरिटी कौन है और जनरल कास्ट कौन है. इसके बाद हम दूसरा काम शुरू करेंगे और सारी की सारी संस्थाओं की लिस्ट निकालेंगे और पता लगाएंगे कि दलितों की असलियत में कितनी भागीदारी है.”- राहुल गांधी, कांग्रेस सांसद

राहुल के बयान से टेंशन में RJD

एक तरफ बिहार में महागठबंधन है और आरजेडी और कांग्रेस साथ हैं. वहीं दूसरी तरफ राहुल गांधी के इस बयान ने आरजेडी और तेजस्वी यादव की टेंशन जरूर बढ़ा दी है. जातिगत जनगणना बिहार में कराने का पूरा श्रेय लालू तेजस्वी अपने आप को देते नहीं थकते हैं. यहां तक की जब इसपर अमित शाह ने धांधली का आरोप लगाया था तो तेजस्वी भड़क गए और कहा था कि बिहार में जातीय गणना में गलत हुआ है तो पूरे देश में करा लीजिए. ऐसे में अब सहयोगी पार्टी के शीर्ष नेता के बयान से आरजेडी की टेंशन बढ़ना लाजमी है.

पटना में राहुल गांधी का कार्यक्रम: बता दें कि बुधवार को आजादी के परवाने कार्यक्रम के तहत पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में स्वतंत्रता सेनानी जगलाल चौधरी की जयंती समारोह में राहुल गांधी ने शिरकत की. इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में एक बार फिर से देशभर में जातीय जनगणना की बात दोहराई. साथ ही बिहार की जातिगत जनगणना को पर सवाल उठाते हुए इसे कटघरे में खड़ा कर दिया.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button