पकड़ी गांव के पास लोकाईन नदी में स्नान करने के दौरान एक बालक की डूबने से हुई मौत

नालंदा से मिथुन कुमार की रिपोर्ट
डेस्क।बिहार, नालन्दा
नालंदा जिले के करायपरसुराय प्रखंड क्षेत्र के सान्ध पंचायत के अंतर्गत पकड़ी गांव के पास लोकाईन नदी में स्नान करने के दौरान एक बालक की डूबने से मौत हो गई है। मृतक बालक की पहचान पकड़ी गांव निवासी अरविंद प्रसाद के पुत्र सुधांशु कुमार के रूप में किया गया। स्थानीय लोगों ने बताया की मंगलवार को सुधांशु कुमार अपने दोस्तों के साथ लोकाईन ने नदी में स्नान कर रहा था। इस दौरान गहरे पानी में चला गया। अन्य दोस्तों के सहारे 112 पुलिस को सूचना दिया गया। पुलिस के सहयोग से सुधांशु कुमार को लोकईन नदी के पानी से निकाला गया और इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया जहां ड्यूटी पर तैनाथ चिकित्सक के द्वारा मृत घोषित कर दिया।करायपरसुराय थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह ने बताया कि मृत बालक के शव को पुलिस अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करने हेतु बिहारसरीफ सदर अस्पताल भेजने की तैयारी में जूट गया है। घटना के बाद पूरे गांव में शोक का माहौल है।