गोंडा से बलरामपुर रोड पर स्थित रेलवे ओवरब्रिज पर फिर बड़ा हादसा, फिक्सिंग मशीन ट्रक गिरा नीचे,ड्राइवर घायल

*गोंडा*
गोण्डा जिले में गोंडा से बलरामपुर जाने वाली सड़क पर स्थित गोंडा बडगांव रेलवे ओवरब्रिज पर इटियाथोक की तरफ से आ रहे, रोड मिक्सिंग मशीन एक ट्रक रविवार/सोमवार की रात्रि अनियंत्रित होकर रेलिंग तोड़ते हुए लगभग 20 फीट नीचे बाजार में जा गिरी। जोरदार धमाके की आवाज सुनकर रानीबाज़ार क्षेत्र के लोगों में दहशत फैल गई।गनीमत रही कि यह हादसा रात में हुआ।यदि यह घटना सुबह या शाम के समय होती, जब बाजार में भीड़ रहती है, तो बड़ी जनहानि हो सकती थी।इस हादसे में नीचे स्थित दुकानों को भारी नुकसान पहुंचा। ट्रक चालक मुकेश पुत्र राकेश घायल हो गए जिन्हें तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।बता दे कि इस रेलवे ओवरब्रिज पर पहले से भी हो चुके हैं गंभीर हादसे
स्थानीय लोगों के अनुसार, यह ओवरब्रिज दुर्घटनाओं का हॉटस्पॉट बन चुका है। इससे पहले
रात में गिट्टी लदा ट्रक ओवरब्रिज से नीचे दुकान पर गिरा था, जिसमें एक दुकानदार की मौत हो गई थी।
एक अन्य घटना में ओवरब्रिज से जीप नीचे गिरी, जिसमें ड्राइवर व एक युवक की मौत हुई थी।स्थानीय लोगों का कहना है कि पुल पर रोशनी की उचित व्यवस्था नहीं है, अंधेरा रहता है, जिसके कारण अक्सर दुर्घटनाएँ होती रहती हैं।



