न्यायिक अधिकारियों ने किया संप्रेक्षण गृह, बालिका गृह व वृद्धाश्रम का निरीक्षण

*गोंडा*
गोंडा जिले में मंगलवार को अपर जिला जज नम्रता अग्रवाल, अपर जिला जज व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव व सिविल जज (सीनियर डिवीजन) अपेक्षा सिंह ने अयोध्या रोड गोंडा स्थित राजकीय संप्रेक्षण गृह, पोर्टरगंज गोंडा स्थित बालिका गृह व पंतनगर गोंडा स्थित वृद्धाश्रम का निरीक्षण किया। राजकीय संप्रेक्षण गृह के निरीक्षण के दौरान वहाँ 69 किशोर पाये गये। अधीक्षक संतोष कुमार दूबे को किशोरों की काउंसलिंग और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया गया। बालिका गृह के निरीक्षण के दौरान न्यायिक अधिकारियों ने प्रभारी को बालिकाओं की समुचित देखभाल करने के लिए निर्देश दिए। वृद्धाश्रम के निरीक्षण के दौरान केयरटेकर विशाल सिंह को बुजुर्गों की सेहत को लेकर सतर्कता बरतने के लिए निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान सभी जगह पेयजल की समुचित उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए सख्त हिदायत दी। वृद्धाश्रम में 79 बुजुर्ग रह रहे हैं। निरीक्षण के दौरान राजकीय संप्रेक्षण गृह के प्रभारी संतोष कुमार दूबे, बालिका गृह के प्रभारी उपेंद्र श्रीवास्तव व वृद्धाश्रम के केयरटेकर विशाल सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।