अंतरराष्ट्रीय
नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स 2025: ‘12th Fail’ बेस्ट फीचर, ‘Animal’–‘Parking’–‘Sam Bahadur’ जैतून में तीन–तीन पुरस्कारों के साथ आगे

1 अगस्त को घोषित 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में ‘12th Fail’ को सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म का पुरस्कार मिला। वहीं ’Animal’, ‘Parking’ और ‘Sam Bahadur’ ने तीन-तीन सम्मानों के साथ सबसे बड़ा सम्मान प्राप्त किया। यह निर्णय 332 फीचर, 115 non-feature फिल्मों और कई किताबों व समीक्षकों के कार्य के आधार पर लिया गया।