मनकापुर चीनी मिल द्वारा कृषक गोष्ठी का आयोजन

गोंडा
गोंडा जिले के मुजेहना ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत विशंभरपुर में मनकापुर चीनी मिल द्वारा क्षेत्र के गन्ना किसानों को जागरूक करने हेतु एक कृषक गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्र के सैकड़ों गन्ना किसानों ने भाग लिया जिसमें मिल के अधिकारियों द्वारा बसंत ऋतु में अधिकतम रोपणी ट्रेंच से रोपणी तथा को-15023, कोल्क-14201, को-0118 के रोपण पर ध्यान केन्द्रित करना,ट्रेंच रोपण विधि अपनाना,मृदा एवं बीज उपचार,द्वितीय रटून का रख-रखाव एवं रटून प्रबन्धन, उचित फसल सुरक्षा,मिल गेट पर ताजा एवं स्वच्छ गन्ना आपूर्ति,मृदा स्वास्थ्य हेतु प्रेसमड एवं बायो पोटाश का प्रयोग,बीज प्लाट की उचित जांच कर सुनिश्चित करें कि गन्ना किसी मिश्रित किस्म या कीट एवं रोग से संक्रमित न हो,बीज वितरण से किसानों को लाभ, बेसिक कोटा में वृद्धि आदि बिंदुओं पर चर्चा कर गन्ना किसानों को जागरूक किया गया। इस अवसर पर गन्ना महाप्रबंधक राजकुमार राणा,गन्ना प्रबंधक नवीन शर्मा,उप गन्ना प्रबंधक सुधाकर त्रिपाठी,क्षेत्रीय सहायक अमित यादव,मनीष प्रोहित,राजीव गुप्ता,राम बहादुर,सौरभ वर्मा, विजय यादव, गन्ना डायरेक्टर द्वारिका पांडे, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विशंभरपुर मातादीन तिवारी, ओम प्रकाश, जगदीश पांडे, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ख्वाजाजोत संजय शर्मा सहित सैकड़ों गन्ना किसान उपस्थित थे।