बात कर रहे युवक को वेन ने टक्कर मारी युवक की मौक़े पर ही मौत

मेरठ में एक तेज रफ्तार वैन ने सड़क पर खड़े तीन दोस्तों को टक्कर मार दी। हादसे मे एक दोस्त की मोके पर ही मौत हो गई और दो दोस्त घायल हो गए।
मृतक को वैन काफी दूर तक घसीटते हुए ले गई।घटना के समय युवक सड़क के किनारे खड़े होकर अपने तीन दोस्तों से बातें कर रहा था।तभी यह घटना घटित हुई।
मामला मेरठ के कंकरखेड़ा खेड़ा थाना क्षेत्र के सरधना रोड का है। मुजफ्फरनगर के रहने वाले विक्रांत राणा कंकरखेड़ा क्षेत्र की सैनिक विहार में रह रहे थे। वह एक प्राइवेट कंपनी में मैनेजर थे।
10:00 बजे अपने दोस्त राजू , निर्देश और चिराग के साथ हाईवे पर गोलू ढाबे पर खाना खाने जा रहे थे। वहां तीनो कर कर पीछे खड़े हो कर बाते कर रहे थे । तभी तेज़ रफ़्तार वेन आयी और टककर मार दी।
टक्कर लगने से विक्रांत वैन के साथ घसीटते चले गए उनकी मौक़े पर ही मौत हो गयी। जबकि निर्देश और चिराग साइड में गिर गए। हादसे के बाद चालक ने वैन को नहीं रोका।