नहर में मिला युवक का शव, परिजनों में मचा कोहराम

*गोंडा*
गोंडा जिले के थाना परसपुर के ग्राम डेहरास निवासी महेश कुमार जायसवाल (40) पुत्र स्वर्गीय जोगेश्वर जायसवाल का शव संदिग्ध परिस्थितियों में नहर में बरामद हुआ,जिससे परिवार में कोहराम मच गया।
मिली जानकारी के मुताबिक महेश जायसवाल होली खेलने के बाद रात में घर लौट रहा था। डेहरास गांव और सीबीएन रोड रगड़गंज-परसपुर के बीच स्थित नहर में उसका संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला है। सुबह करीब सात बजे जब ग्रामीण नहर की ओर गए,तो पानी में शव पड़ा देखकर उनके होश उड़ गए। देखते ही देखते वहां भीड़ एकत्र हो गई और लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नहर से बाहर निकलवाया। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। परिजन शव से लिपटकर रोने-बिलखने लगे। बताया जाता है कि मृतक के एक पुत्र और दो पुत्रियां हैं। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।