धौरहरा स्कूल को पर्यावरण विदों ने देखा

*अमेरिकी छात्रों ने देखा धौरहरा स्कूल*
*अमेरिकी छात्रों के साथ धौरहरा स्कूल के बच्चों ने हल किए प्रश्न*
*धौरहरा स्कूल के गतिविधियों को देखने यू एस के लोग पहुंचे*
*अमेरिकी तथा एन आर ई लोगों ने स्कूल के क्लब की गतिविधियां देखीं*
*रवि प्रताप सिंह की लिखी पुस्तक का हुआ विमोचन*
कर्नलगंज(गोण्डा)
कर्नलगंज स्थित प्राथमिक विद्यालय धौरहरा का बुधवार को सात सदस्यों के दल ने दौड़ा किया। टीम में पर्यावरणविद, अधिकारी, शोधार्थी तथा छात्र शामिल थे।
टीम में मीता व्यास डब्ल्यू-डब्ल्यू एफ के पूर्व सेक्रेटरी जनरल और सी ई ओ
तथा वर्तमान में नैनो विरिसाइड
संस्था की अधिकारी तथा इसी संस्था के सी एफओ अनिल आर दिवान ,
टी एस ए फाउंडेशन इंडिया के निदेशक डॉक्टर शैलेन्द्र सिंह, टी एस ए फाउंडेशन के प्रोजेक्ट कोआर्डिनेटर तराई श्रीपन्ना दत्ता, एजूकेशन आफिसर टी एस ए फाउंडेशन इंडिया हर्षित सिंह रहे।
टीम का स्वागत छात्रा रिया तथा रंजना ने किया।
टीम के सदस्यों ने स्कूल भ्रमण करते हुए सभी कक्षा-कक्ष देखी। इको क्लब के छात्रों ने 2 कविताओं पर एक्टिविटी करके दिखाया।
टर्टल तथा इको क्लब के बच्चों ने कविताओं के साथ-साथ अन्य कार्यक्रम भी प्रस्तुत कर मन मोह लिया।
अमेरिका के नार्थ स्ट्रीट स्कूल में कक्षा तीन में पढ़ने वाले छात्र सूमेस तथा सेंट्रल स्कूल, ग्रीनविथ की कक्षा सात की छात्रा राजोश्री ने
धौरहरा स्कूल के छात्रों के साथ पेंटिंग बनाई।
कक्षा दो और तीन के छात्रों के साथ अमेरिकन छात्रों ने गणित के प्रश्न हल किए।तथा अन्य गतिविधियों में प्रतिभाग किया।
आदर्श अध्यापक रवि प्रताप सिंह की लिखी पुस्तक कम वर्कबुक ‘मेक योर ड्राइंग ईजी, का विमोचन टीम के सदस्यों ने किया तथा
इस पुस्तक के बारे के में कहा, ‘ग्रेट आयडिया’ । इस पुस्तक में चित्र बनाने को चरणबद्ध तरीके से बताया गया है। अतिथियों को पुस्तक की प्रति भेंट की गई।
खण्ड शिक्षा अधिकारी नूतन जायसवाल ने कहा कि हमारे लिए गौरव की बात है कि हमारे स्कूल की गतिविधि देखने के लिए अमेरिका से पर्यावरणविद, शोधार्थी और छात्र आए।
टी एस ए फाउंडेशन के निदेशक डॉक्टर शैलेन्द्र सिंह, श्रीपन्ना दत्ता, हर्षित सिंह
इस दौरान भालेन्दु कुमार सिंह, स0 अ0 राजकुमार, स0 अ0 लल्लन प्रसाद, शिक्षा मित्र राम कुमार, शिक्षा मित्र सीमा सिंह , पप्पू कुमार, मुकेश कुमार, मुन्नी देवी, मीना, अर्जुन आदि लोग उपस्थित थे।