धूम धाम से भव्य शोभा यात्रा के साथ गणेश प्रतिमा का हुआ विसर्जन,

प्रेम नारायण मिश्र /गोण्डा : गणपति बप्पा मोरया अगले बरस तू जल्दी आ के जयकारों से पूरा नगर पंचायत धानेपुर व ग्रामीण क्षेत्र गुंजायमान हो गया। भव्य विशाल शोभा यात्रा के साथ गणपति की प्रतिमा का विसर्जन गोंड़ा उतरौला मुख्य मार्ग पर स्थित बगुलही पुल के निकट विसुही नदी पर किया गया। गुरुवार को दोपहर बाद नगर पंचायत धानेपुर में हो रहे गणेश महोत्सव में स्थापित मूर्ति के विसर्जन के लिए बड़े ही धूमधाम से मनौतियों के राजा गणेश जी की भव्य शोभा यात्रा डीजे गाजे बाजे के साथ निकाली गई। श्री गणेश महोत्सव समिति करुणेश मंदिर,श्री गणेश महोत्सव समिति शिव पार्वती मंदिर पूरब गली, व श्री गणेश पूजा समिति कहारन टोला बाबू राम पुरवा,श्री गणेश पूजा समिति हनुमान मंदिर माधव नगर बाजार सहित सभी जगहों की मूर्तियां दोपहर बाद बड़े ही धूमधाम से निकाली गई भव्य शोभा यात्रा में प्रभारी थानाध्यक्ष धानेपुर परशुराम सिंह सहित थाने की पुलिस टीम शोभा यात्रा में तत्पर दिखी। इस अवसर पर सभी श्री गणेश पूजा महोत्सव समिति के अध्यक्ष सहित सभी पदाधिकारियो सहित सैकड़ों क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।