धमहर की प्रीति सिंह बनीं मुख्य सेविका

*विवाह के 13 वर्षों बाद मेहनत लाई रंग
*कड़ी मेहनत व इच्छा शक्ति.
अयोध्या ।’जहां चाह, वहां राह’ इस कहावत को साकार किया है गोसाईगंज विधानसभा क्षेत्र के धमहर गांव की रहने वाली प्रीति सिंह ने। विवाह के तेरह वर्ष बाद और दस वर्षीय बेटे की मां होने के बावजूद उन्होंने अपने सपनों को मरने नहीं दिया, बल्कि अटूट संकल्प, कठोर परिश्रम और अथाह धैर्य के बल पर उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा उत्तीर्ण कर मुख्य सेविका बनने का गौरव प्राप्त किया।
प्रीति सिंह की इस सफलता से न केवल उनका परिवार, बल्कि समूचा गांव गौरवान्वित है। उनके इस संघर्ष को देखते हुए गांव में एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसमें क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने भाग लिया।मुख्य अतिथि के रूप में अपना दल (एस) के प्रदेश सचिव प्रमोद सिंह ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई और प्रीति सिंह तथा उनके पति विक्रम सिंह को सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि,प्रीति सिंह जैसी महिलाएं समाज में प्रेरणा की प्रतीक हैं, जो यह दिखाती हैं कि परिस्थितियां चाहे जैसी भी हों, यदि संकल्प मजबूत हो तो कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं।
कार्यक्रम में गांव के महिलाओं ने भी उत्साह दिखाया और कहा कि प्रीति की सफलता ने यह संदेश दिया है कि गृहस्थ जीवन और सपनों को साथ लेकर चलना संभव है, बशर्ते इच्छाशक्ति प्रबल हो।
प्रीति सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि यह सफलता सिर्फ मेरी नहीं मेरे पूरे परिवार की है खासकर मेरे पति विक्रम सिंह का सहयोग हर कदम पर मेरे साथ रहा।उन्होंने यह भी जोड़ा कि यदि महिलाएं अपने सपनों को लेकर अडिग रहें तो हर बाधा पार की जा सकती है।समारोह के अंत में उपस्थित जनसमूह ने प्रीति सिंह के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए ईश्वर से प्रार्थना की।