देवी पाटन मंडल में विभिन्न समस्याओं को लेकर विधायकों का प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके आवास पर मिले

*गोंडा*
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाराज से उनके 5, कालिदास मार्ग स्थित आवास पर देवीपाटन मण्डल के सम्मानित साथी मा० विधायकों के साथ मा.विधायक प्रभात कुमार वर्मा मुलाकात कर किसान भाइयों के खाद आपूर्ति ,वाढ की समस्या तथा विकास के विभिन्न मुद्दों से अवगत कराया, मा० मुख्यमंत्री जी ने सभी के त्वरित निराकरण को आश्वस्त कराया।
इस अवसर पर जनपद बहराइच के पयागपुर विधान सभा क्षेत्र के मा. विधायक सुभाष त्रिपाठी, जनपद बलरामपुर के सदर विधान सभा क्षेत्र के मा. विधायक पलटू राम, उतरौला विधान सभा क्षेत्र के मा. विधायक राम प्रताप वर्मा, तुलसीपुर विधान सभा क्षेत्र के मा. विधायक कैलाशनाथ शुक्ला, जनपद गोण्डा के तरबगंज विधान सभा क्षेत्र के मा. विधायक प्रेम नारायण पाण्डेय, करनैलगंज विधान सभा क्षेत्र के मा. विधायक अजय सिंह, मेहनौन विधान सभा क्षेत्र के मा. विधायक विनय कुमार द्विवेदी, मनकापुर विधान सभा क्षेत्र के विधायक श्री रमापति शास्त्री एवं श्रावस्ती विधान सभा क्षेत्र के मा. विधायक राम फेरन पाण्डेय की समस्या तथा विकास के विभिन्न मुद्दों से अवगत कराया, मा० मुख्यमंत्री जी ने सभी के त्वरित निराकरण को आश्वस्त कराया।
इस अवसर पर जनपद बहराइच के पयागपुर विधान सभा क्षेत्र के मा. विधायक सुभाष त्रिपाठी, जनपद बलरामपुर के सदर विधान सभा क्षेत्र के मा. विधायक पलटू राम , उतरौला विधान सभा क्षेत्र के मा. विधायक राम प्रताप वर्मा, तुलसीपुर विधान सभा क्षेत्र के मा. विधायक कैलाशनाथ शुक्ला, जनपद गोण्डा के तरबगंज विधान सभा क्षेत्र के मा. विधायक प्रेम नारायण पाण्डेय, करनैलगंज विधान सभा क्षेत्र के मा. विधायक अजय सिंह, मेहनौन विधान सभा क्षेत्र के मा. विधायक विनय कुमार द्विवेदी, मनकापुर विधान सभा क्षेत्र के एवं श्रावस्ती विधान सभा क्षेत्र के मा. विधायक राम फेरन पाण्डेय आदि लोग उपस्थित थे।