क्राइम
दिवाली के दिन बाप-बेटे और पोते की हत्या से मचा कोहराम

आंध्र प्रदेश के काकीनाडा जिले में दीवाली के दिन दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी । दो गुटों के बीच मामूली बातचीत से शुरू हुई लड़ाई देखते ही देखते खूनी संघर्ष में बदल गयी हो गई।
एक परिवार की तीन पीढ़ियां एक साथ खत्म हो गईं। तीन शव खून से लथपथ मिले। आरोपियों ने सभी के सिर को कुचल दिया था। तीनों आरोपियों के हाथों में दरांती थी।
मृतकों की पहचान बथुला रमेश, बथुला चिन्नी (पुत्र) और बथुला राजू (पोता) के तौर पर हुई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हैं। जांच में यह पता चला है कि वारदात को पुरानी रंजिश के करण अंजाम दिया गया हैं।