उत्तर प्रदेश
दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर बड़ा सड़क हादसा तीन युवकों की मौत

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर गंगनहर पुल के पास बड़ा सड़क हादसा हो गया जिसमें तीन युवकों की मौत हो गई। हादसा तब हुआ जब सहारनपुर की तरफ से एक एक्सयूवी कार तेज रफ्तार से शामली की ओर जा रही थी।
कार जैसे ही नानौता थाना इलाके के जंधेड़ी स्थित गंग नहर पुल के पास पहुंची तभी सामने खड़े एक ट्रक में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का अगला हिस्सा ट्रक के नीचे घुस गया।
हादसे के बाद कार में सवार तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को बाहर निकाला। मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।