नौकरी का झांसा देकर शामली की महिला से फार्म हाउस में दुष्कर्म, ठेकेदार गिरफ्तार

शामली जिले के कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में एक महिला के साथ नौकरी दिलाने के झांसे में लाकर दुष्कर्म किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़िता ने इस घटना की जानकारी डायल-112 पर फोन कर पुलिस को दी और उसी आधार पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी ठेकेदार टीटू सैनी को गिरफ्तार कर लिया है।
मामला कुछ महीने पुराना है जब टीटू सैनी नामक मकान निर्माण ठेकेदार की मुलाकात एक महिला से शामली में हुई। दोनों ने मोबाइल नंबर शेयर किए और बातचीत का सिलसिला शुरू हुआ। ठेकेदार ने कई बार महिला को नौकरी लगवाने के नाम पर मेरठ बुलाया। रविवार को भी आरोपी महिला को मेरठ लेकर गया और रेलवे लाइन के पास दुल्हैड़ा चौकी के सामने स्थित पावली खास गांव के पास फार्म हाउस में नौकरी का लालच देकर उसके साथ दुष्कर्म किया।
पीड़िता ने किसी बात पर विवाद होने के बाद डायल-112 से पुलिस को सूचना दी। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और मामले की तहकीकात के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर उसकी कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।इस घटना ने स्थानीय लोगों में भारी गुस्सा और चिंता उत्पन्न कर दी है। पुलिस ने पीड़िता के सहयोग से आरोप की पुष्टि की और ठेकेदार के खिलाफ सख्त कानूनी कदम उठाने का आश्वासन दिया है।



