दिल्ली के रोहिणी की झुग्गियों में लगी आग, 2 बच्चों की हुई मौत

रोहिणी: दिल्ली का रिहायशी इलाका रोहिणी सेक्टर 17 की घटना से सबको हैरत में डाल दिया. सोमवार को दिल्ली के रोहिणी की झुग्गियों में आग लग गई. आग में 150 झुग्गियों जलकर खाक हो गई. इस घटना में लोग घायल भी हुए.
आपको बता दें कि इस घटना में 2 बच्चों की मौत हो गई. जो कि बेहद ही दुख की बात है. भीषण गर्मी में झुग्गियों में आग लगने से 2 बच्चे अपनी जीवन खो चुके है. इस पूरी घटना पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग की 18 गाड़ियों आग पर काबू पाने पहुंची. लेकिन लोगों का गुस्सा दमकल की गाडियों पर निकला. बस्ती के लोगों ने दमकल की गाडियों के शीशे फोड़ डाले.
घटना में मरने वाले बच्चों की उम्र 3 से 4 साल की थी. लोगों दमकल की गाडियों पर इसलिए आग बबूला हो गए क्योकि गाडियां देरी से पहुंची. हालांकि आग लगने का कारण अभी तक सामने नहीं आया है. इस मामले की जांच जोरो शोरो से चल रही है कि आखिर झुग्गियों में आग किस तरह लगी और तेजी फैली.
बताते चले की झुग्गियों में 200 परिवार से ज्यादा लोग रहते है. आग केवल लोगों के घर ही नहीं बल्कि दुकाने और कबाड़ गोदाम में भी जल गए. हालांकि आग लगने की घटना पहले भी घट चुकी है. जिसकी कार्यवाही भी जारी है.
Manisha Pal