बिहार

तेली समाज ने बिहार शरीफ में भरी हुंकार

9 फरवरी को पटना के मिलर हाई स्कूल में होगा तेली हुंकार रैली

नालंदा से हजारों तेली समाज के लोग होंगे शामिल

बिहार शरीफ/पटना के मिलर हाई स्कूल के मैदान में आगामी 9 फरवरी को होने वाले तेली हुंकार रैली को लेकर साहू समाज के अध्यक्ष एवं राजद मोरवा विधायक रणविजय साहू शनिवार को बिहार शरीफ पहुंचे। तेली हुंकार रैली बिहार शरीफ के खंदकपर रामचंद्रपुर सोहसराय महलपर देवीसराय समेत कई जगहों पर हुंकार रैली रथ के माध्यम से घूम-घूम कर लोगों को इस कार्यक्रम में आने का निमंत्रण दिया। इसके बाद बिहार शरीफ के मुरारपुर मोहल्ले में एक बैठक का भी आयोजन किया गया। जिसमें तेली समाज के लोगों ने शिरकत की। इस कार्यक्रम को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखा गया। नालंदा जिले से हजारों की संख्या में तेली समाज का जत्था 9 फरवरी को पटना में आयोजित होने वाले हुंकार रैली के लिए रवाना होगा। इस बैठक में साहू समाज के अध्यक्ष रणविजय साहू ने कहा कि सभी राजनीतिक पार्टियों ने इस समाज को ठगने का काम किया है। आबादी के अनुसार हमारे समाज की भागीदारी हो इसके लिए हम लगातार संघर्ष कर रहे हैं। आपको मालूम होना चाहिए कि बिहार में एनडीए की सरकार में हमारे समाज के सात विधायक है लेकिन एक भी विधायक को मंत्रिमंडल में जगह नहीं दी गई। लोकसभा में बिहार में 40 सीटे हैं लेकिन इसमें एक भी सीट हमारे समाज को नहीं दी गई। इन्हीं सब तमाम समस्याओं को लेकर हमारे समाज में काफी आक्रोश है। इस मौके पर तेली समाज के नेता शंकर साव अनिल कुमार अकेला पूर्व प्रत्याशी सुनील साव समेत कई गण्यमान लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button