गोंडा
अधिवक्ता परिषद ने डीएम नेहा शर्मा को सौंपा ज्ञापन

*गोंडा*
अधिवक्ता परिषद की राष्ट्रीय इकाई द्वारा न्यायाधीशों की नियुक्ति के मामले में पारित प्रस्ताव की प्रति संलग्न कर अधिवक्ता परिषद की जिला इकाई ने जिलाध्यक्ष धन लाल तिवारी के नेतृत्व में राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी डॉ. नेहा शर्मा को सौंपा। जिलाध्यक्ष धन लाल तिवारी ने बताया कि उच्च न्यायालय व उच्चतम न्यायालय में न्यायाधीशों की नियुक्ति में पारदर्शिता लाने व अन्य न्यायिक सुधारों की मांग के लिए जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया है। प्रांत उपाध्यक्ष अरविंद सिंह, कोषाध्यक्ष बृजेंद्र सिंह, महामंत्री जयप्रकाश सिंह, संरक्षक घनश्याम पांडे, श्रीमान सिंह, हिमांशु ओझा, नरेंद्र सिंह राणा, राम बाबू तिवारी, सुशील तिवारी, के के सिंह, विनय मिश्रा, रमेश चंद्र गुप्ता व रघुनंदन प्रसाद यादव आदि तमाम अधिवक्ता उपस्थित थे।