डाक विभाग की योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाने का दिया लक्ष्य ..

गोडा
जनपद में डाक सेवाओं की प्रगति की विस्तृत समीक्षा के लिए पोस्टमास्टर जनरल, गोरखपुर परिक्षेत्र गौरव श्रीवास्तव ने प्रधान डाकघर और रेलवे मेल सर्विस का निरीक्षण किया | निरीक्षण के दौरान खाताधारकों की ई-के.वाई.सी करने व पासबुकों को पासबुक प्रिंटर से प्रिंट करने के साथ ही पटल पर कार्यरत कर्मचारियों को डाकघर में संचालित सभी खाताधारकों के खाते में मोबाइल नम्बर लिंक करने व कम्प्यूटर में हस्ताक्षर को फीड करने के निर्देश भी दिए | इस दौरान इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक, गोरखपुर क्षेत्र के चीफ मैनेजर मुकेश मिश्र, पोस्टमास्टर, प्रधान डाकघर गोंडा, सोम प्रकाश जायसवाल, सहायक अधीक्षक डाकघर, श्रवण कुमार, रवि श्रीवास्तव, निरीक्षक डाकघर वी.एन. द्विवेदी, हिमांशु मिश्र, विकास वर्मा, राम अवतार मीना, इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक गोंडा ब्रांच के शाखा प्रबंधक एम.के शर्मा समेत समस्त शाखा पोस्टमास्टर व अन्य डाक कर्मचारी मौजूद रहे | कार्यक्रम का सञ्चालन हरीश दत्त त्रिपाठी ने किया |
पी एम जी ने डाक कर्मचारियों के साथ की समीक्षा बैठक
पोस्टमास्टर जनरल, गौरव श्रीवास्तव ने जिला पंचायत सभागार में समीक्षा बैठक में जनपद में डाक सेवाओं में हुई प्रगति व लक्ष्यों की प्राप्ति के बारे में डाक अधीक्षक अशोक कुमार त्रिपाठी ने पोस्टमास्टर जनरल को विस्तार से जानकारी दी | पोस्टमास्टर जनरल ने ग्राहकों से मधुर व्यवहार, जन शिकायतों के सम्यक निस्तारण, सामग्री प्रबंधन, अभिलेखों के समुचित रख-रखाव, सेवा की गुणवत्ता में सुधार व लक्ष्य प्राप्ति पर जोर दिया | उन्होंने ने विभागीय लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए विस्तृत कार्ययोजना तैयार करने हेतु कहा | के डाक कर्मी लक्ष्यों की प्राप्ति और विभागीय योजनाओं के प्रचार-प्रसार के प्रति कृतसंकल्पित हैं |