खेल
झूठ का पुलिंदा ढहा: ICC ने BCB के सुरक्षा दावों को किया खारिज, मुस्तफिजुर चयन पर सफाई”

विस्तृत खबर
आसिफ नजरुल ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया कि आईसीसी की सुरक्षा टीम ने BCB को पत्र लिखकर कहा कि मुस्तफिजुर रहमान का चयन, बांग्लादेशी फैंस की जर्सी पहनना और बांग्लादेश चुनाव नजदीक आने से भारत में टीम की सुरक्षा को खतरा हो सकता है। आईसीसी ने तुरंत खंडन जारी कर कहा, “यह पूरी तरह झूठ है। हमने ऐसा कोई पत्र नहीं लिखा और न ही मुस्तफिजुर या जर्सी को सुरक्षा मुद्दा माना।” BCB ने IPL 2026 से पहले मुस्तफिजुर को रिलीज करवाने के बाद भारत से बाहर मैच खेलने के लिए दो पत्र लिखे थे, लेकिन आईसीसी ने सभी दावों को सिरे से नकार दिया। यह विवाद मुस्तफिजुर के KKR से रिलीज और भारत-बांग्लादेश तनाव से उपजा, जिससे BCB की साख पर सवाल उठे।



