उत्तर प्रदेश
झांसी में दबंगई की हद पार सरकारी कार्य में बाधा डालने को नही चूक रहे दबंग

लोकेशन मऊरानीपुर झांसी
रिपोर्टर नरेंद्र प्रताप सिंह
*प्रधान प्रतिनिधि पहुंचा उपजिलाधिकारी के द्वार*
*
*सरकारी कार्य निर्माण कराने की लगाई गुहार*
*दबंगों से भहभीत प्रधान*
झांसी के लहचूरा थाना क्षेत्र में ग्राम खनुआ प्रधान द्वारा आर सी सेंटर कचड़ा घर का निर्माण कराया जा रहा था। सरकारी जमीन पर पहले से कब्जा किए दबंगों को रास नही आया। प्रधान प्रतिनिधि ने बताया कि पहले से ही उसी जमीन पर दबंग कब्जा किए हुए थे। प्रधान द्वारा सरकारी जमीन पर कराए जा रहे कार्य को विगत दिवस की रात्रि में उक्त दबंगों ने तोड़फोड़ करके तहस नहस कर दिया। जिससे भहभीत होकर प्रधान प्रतिनिधि ने उपजिलाधिकारी से शिकायत की और उक्त दबंगों पर कार्यवाही करने की गुहार लगाई।