पुलिस लाइन गोण्डा क्रिकेट ग्राउण्ड में 25वीं अन्तर्जनपदीय क्रिकेट प्रतियोगिता, गोरखपुर जोन -2025 का भव्य शुभारम्भ-

*पुलिस महानिरीक्षक देवीपाटन परिक्षेत्र गोण्डा श्री अमित पाठक द्वारा बल्ले से शॉट खेलकर प्रतियोगिता का आगाज किया गया-*
*गोंडा*
गोंडा जिले में आज गुरुवार 06 नवंबर को रिजर्व पुलिस लाइन गोण्डा के क्रिकेट ग्राउण्ड में गोरखपुर जोन की 25वीं अन्तर्जनपदीय क्रिकेट (पुरुष) प्रतियोगिता-2025 का शुभारम्भ बड़े उत्साह एवं हर्षोल्लास के साथ किया गया। कार्यक्रम में पुलिस महानिरीक्षक देवीपाटन परिक्षेत्र गोण्डा अमित पाठक का आगमन हुआ, जिनका स्वागत अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा (पूर्वी) मनोज कुमार रावत द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट करके रोजेट / कैप लगाकर किया गया। इसके पश्चात पुलिस महानिरीक्षक द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा (पूर्वी) व अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा (पश्चिमी) की मौजूदगी में सभी टीम मैनेजरों से परिचय प्राप्त किया गया तथा प्रतिभागी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया गया। तत्पश्चात सभी टीमों ने अनुशासित एवं सटीक तालमेल के साथ बैण्ड द्वारा बजाई गई मधुर ध्वनि पर मार्चपास्ट की प्रस्तुति देकर दर्शकों का मन मोह लिया। जिसमें प्रतिभागी खिलाड़ियों ने अनुशासित कदमताल के साथ उत्कृष्ट प्रदर्शन किया । तत्पश्चात मेजबान टीम (गोण्डा) के कप्तान द्वारा शपथ ग्रहण की कार्यवाही सम्पन्न की गई, जिसमें खिलाड़ियों ने निष्पक्ष खेल, अनुशासन एवं परिश्रम के साथ प्रतियोगिता में भाग लेने का संकल्प लिया । पुलिस महानिरीक्षक देवीपाटन परिक्षेत्र गोंडा द्वारा अपने संबोधन में यह कहते हुए खिलाड़ियों को प्रेरित किया गया कि “खेल न केवल शारीरिक स्फूर्ति प्रदान करते हैं, बल्कि अनुशासन, टीम भावना और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की पहचान भी हैं। सभी खिलाड़ी खेल भावना के साथ अपने श्रेष्ठ प्रदर्शन का परिचय दें।” तत्पश्चात पुलिस महानिरीक्षक द्वारा अम्पायरों एवं उद्घाटन मैच में प्रतिभाग कर रही जनपद गोरखपुर पुलिस व जनपद संत कबीर नगर पुलिस के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया गया । पुलिस महानिरीक्षक ने अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) मनोज कुमार रावत के द्वारा फेंकी गई गेंद को बल्ले से शॉट खेलकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया । इस प्रतियोगिता में गोरखपुर जोन के 10 जनपदों- जनपद गोण्डा, जनपद गोरखपुर, जनपद संतकबीरनगर, जनपद देवरिया, जनपद बहराइच, जनपद श्रावस्ती, जनपद बलरामपुर, जनपद महाराजगंज, जनपद सिद्धार्थनगर, जनपद कुशीनगर की पुलिस टीमों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है । इस क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन रिजर्व पुलिस लाइन गोण्डा में दिनांक 06.11.2025 से 09.11.2025 तक किया जाएगा।।
*इस अवसर पर आयोजन समिति के सदस्य क्षेत्राधिकारी लाइन सुश्री शिल्पा वर्मा, प्रतिसार निरीक्षक अजय प्रताप सिंह सहित जनपद के वरिष्ठ अधिकारीगण, पुलिस कर्मी, खेल अधिकारी, पत्रकार बंधु एवं बड़ी संख्या में दर्शक उपस्थित रहे । पुलिस लाइन परिसर खेल भावना, उत्साह एवं जोश से सराबोर रहा ।*



