उत्तर प्रदेश गौ सेवा आयोग की अध्यक्षता में गौ संरक्षण समिति की बैठक आयोजित

*गोंडा*
आज 28 मई 25 को श्री रमाकांत उपाध्याय माननीय सदस्य उत्तर प्रदेश गौ सेवा आयोग की अध्यक्षता में गौ संरक्षण समिति एवं जनपद के गौ संरक्षण से संबंधित विभागों के पदाधिकारी की एक बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई माननीय सदस्य गौ सेवा आयोग ने स्वदेशी गोवंश के संरक्षण में सभी अधिकारियों से सहयोग करने के लिए कहा तथा गोमूत्र के क्या-क्या फायदे हैं विस्तार से बताया तथा क्षेत्र के सभी किसानों को गौ माता पालने के लिए प्रेरित करें। तथा गौ संरक्षण केंद्र चलाने वाले संचालक को पुष्कारित करें। बैठक के विशिष्ट अतिथि श्री शारदा कांत पांडे विभाग संयोजक विहिप रहे।,
बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित अपर निदेशक ग्रेड -2 पशुपालन विभाग देवी पाटन मंडल गोंडा, डा. एम.पी सिंह जी, प्रभागीय वनाधिकारी पंकज कुमार शुक्ल जी, जिला विकास अधिकारी श्री सुशील कुमार श्रीवास्तव जी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर शशी कुमार शर्मा जी, जनपद के समस्त खंड विकास अधिकारी समस्त अधिशासी अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी द्वारा गौशालाओं के विषय में विस्तृत रूप रेखा प्रस्तुत की गई ।