जिलाधिकारी की कड़ी फटकार के बाद रद्द हुई कोटा चयन की बैठक

प्रेम नारायण मिश्र/गोंडा: मुजेहना विकासखंड के ग्राम पंचायत में बिना प्रचार प्रसार के कोटा चयन की बैठक को जिलाधिकारी के निर्देश पर निरस्त कर दिया गया है। जिलाधिकारी गोंडा को सारजना देवी अध्यक्ष संजू आजीविका स्वयं सहायता समूह ने शिकायत किया था कि ग्राम पंचायत रेतवागाड़ा में ग्राम पंचायत सचिव विनय भारती व ग्राम प्रधान गीतिका सिंह के द्वारा बिना प्रचार प्रसार व डुग्गी मिनादी के गोपनीय तरीके से कोटा चयन के लिए बैठक किया जा रहा है शिकायत को जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने गंभीरता से लेते हुए खंड विकास अधिकारी मुजेहना को कड़ी फटकार लगाते हुए बैठक निरस्त करने का निर्देश दिया है।इस संबंध में खंड विकास अधिकारी राजेंद्र यादव ने बताया कि मैं बाहर छुट्टीअवकाश पर हूं जबकि एडिओ पंचायत का फोन नहीं उठा वही ग्राम पंचायत सचिव विनय भारती ने बताया कि ग्राम प्रधान की अस्वस्थता के कारण बैठक निरस्त की गई है।