जानें रियल लाइफ में कौन है पंचायत 4 की रिंकी

पंचायत सीरीज लोगों को खूब पसंद आ रही है इसमें किरदार भी लोगों को काफी पसंद आ रहे है। सचिव और विनोद के बाद जो लोगों का सबसे ज्यादा पसंद आ रहा है वो है रिंकी। इस सीरीज में रिंकी का रोल सांविका निभा रही है। पहले सीजन से लेकर चौथे सीजन में भी रिंकी का किरदार जिस तरह से दिखाया गया है वह काफी आकर्षक है।
इस सीरीज में लोगों का अगर कुछ पकड़े हुए रख रहा है तो वह रिंकी और सचिव जी की लव स्टोरी। बता दें रियल लाइफ में रिंकी काफी शांत स्वभाव की एक्ट्रेस है। सांविका अपनी पंसद की मूवी करने के लिए बताती है कि वो सभी तरह की फिल्में करना चाहती है। लेकिन हॉरर फिल्मों से दूरी बना रही है।
बताते चले की पंचायत की रिंकी की रीयल लाइफ में कोई प्यार नहीं है अभी वह सिर्फ करियर पर फोकस कर रही है। इन सबसे अभी वह दूर है। सांविका अब रीयल लाइफ में काफी सोशल होने की कोशिश कर रही है वह इंस्टाग्राम पर भी काफी एक्टिव है उनके सोशल मीडिया पर काफी फॉलोअर्स है।
Manisha Pal