जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में आल इंडिया टॉपर में छात्र ओम ने दूसरा स्थान प्राप्त कर जिले एवं प्रदेश का नाम रोशन किया

*गोंडा*
गोंडा जिले के थाना क्षेत्र धानेपुर एवं विकास खंड इटियाथोक के ग्राम पंचायत बख़रवा के मजरा पूरेदतई निवासी राम अनुज डाक सहायक के होनहार पुत्र ओम ने कक्षा 8की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद जवाहर नवोदय विद्यालय में आल इंडिया बेस पर प्रवेश परीक्षा दी थी जिसमें उसने 94.5 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पूरे आलइंडिया रैंक में दूसरा स्थान प्राप्त कर अपने माता पिता, ब्लाक, जिले एवं उत्तर प्रदेश का नाम रोशन किया। जानकारी देते हुए जवाहर नवोदय विद्यालय मनकापुर के प्रधानाचार्य ए के चौधरी ने बताया कि आल इंडिया टॉपर में प्रथम स्थान दिव्यांश सिंह गुवाहाटी असम ने 95 प्रतिशत, द्वितीय स्थान ओम गोंडा उत्तर प्रदेश 94.5 प्रतिशत, तृतीय स्थान राम मिश्रा गुरुग्राम हरियाणा92.7 प्रतिशत, चतुर्थ स्थान कुलदी श्रीवास्तव नोएडा उत्तर प्रदेश 90.4 प्रतिशत एवं पांचवां स्थान ओम शुक्ला गोरखपुर उत्तर प्रदेश 86.9 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है।