बिहार में माही-मनीषा के डांस प्रोग्राम में जमकर हंगामा हुआ।

अजय धारी सिंह
बिहार में माही-मनीषा के डांस प्रोग्राम में जमकर हंगामा हुआ। लोग व्यवस्था पर प्रश्न भी उठा रहा हैं। माही मनीषा का कार्यक्रम स्थल पर देर से पहुंचना भी एक वजह बताया जा रहा है।
मधुबनी में सांस्कृतिक कार्यक्रम में जमकर हुआ बबाल। साउंड सिस्टम और जमकर लाइट को तोड़ाफोड़ा गया और स्टेज को उपद्रबियों ने आग के हवाले कर दिया ।
घटना देर रात की है और खजौली थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन के पूर्ण एक महाविद्यालय में कार्यक्रम का आयोजन था आयोजन में कलाकार के लेट आने के कारण उपद्रवियों ने तोड़ फोड़ शुरू कर दिया और स्टेक को आग के हवाले कर दिया इस दौरान जमकर ईट पत्थरों की बरसात की गई कई लोगों को छोटे आई और कई लोग आंशिक रूप से घायल हुए और लाखों की संपत्ति की क्षति हुई । इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद प्रशासन हरकत में आई है और मामले की छांव में शुरू कर दिया है।