
गोण्डा
थाना क्षेत्र खरगूपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत पुरैनिया में शनिवार रात में अचानक आग लगने से दो घरों की गृहस्थी जलकर खाक हो गई तथा एक भैंस जल गई। हल्का लेखपाल ने मौके पर पहुंच लिया जायज़ा।स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया जा सका।
सूत्रों द्वारा मिली जानकारी अनुसार खरगपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत पुरैनिया में चेतराम पुत्र राम प्रसाद व हरिराम पुत्र बुधई के छप्पर में शनिवार रात को अचानक आग लग गई। गृहस्वामी चेतराम ने बताया कि गेहूं की रखवाली कर दस बजे खाना खाकर सो गया कि आधे घंटे बाद छप्पर में अचानक आग लग गई। माता जी के द्वारा बताया गया है आग लग गई है जब तक कुछ समझ पाता तब तक आग तेज हो गई छप्पर के नीचे गृहस्थी सहित नगदी जल कर राख हो गई तथा भैस काफी जल गई । हरिप्रसाद पुत्र बुधई ने बताया कि बगल में सटा छप्पर होने के कारण मेरे छप्पर में आग लग गई और सब जल गया। गृहस्वामी ने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। लेकिन समय से न पहुंचने पर स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया।हल्का लेखपाल ने बताया कि मौके के स्थिति का जायजा लिया गया है मूल्याकन कर उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया जाएगा।