
33 वर्षीय मुकेश चंद्राकर 1 जनवरी 2025की रात से ही अपने घर से लापता थे। मुकेश चंद्राकर पत्रकार के तौर पर एनडीटीवी के लिए काम करते थे।
इसके अलावा वो यूट्यूब पर एक लोकप्रिय चैनल बस्तर जंक्शन का भी संचालन करते थे। जिसमें वे बस्तर की अंदरूनी ख़बरें प्रसारित करते थे।
बस्तर में माओवादियों की ओर से अपह्रत पुलिसकर्मियों या ग्रामीणों की रिहाई में मुकेश ने कई बार महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
बीजापुर पुलिस ने एक विज्ञप्ति में तीन लोगों की गिरफ़्तारी की बात कही है लेकिन उनका नाम सार्वजनिक नहीं किया है।