गोंडा

चोरी करने में पकड़े गए मनोज व रिंकू, तमंचा व कारतूस बरामद

गोण्डा

कोतवाली करनैलगंज के चचरी पुलिस चौकी अन्तर्गत बसेरिया ग्राम पंचायत के दूबे पुरवा में शनिवार को दिनदहाड़े दोपहर करीब एक बजे रामकुमार उर्फ कुंडल बाबा के घर में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम देने वाले एक चोर को दूबे पुरवा बसेरिया के पास ग्रामीणों ने घेर कर पकड़ लिया था और उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया, जबकि चोर के दो साथी मौका पाकर फरार हो गये थे। बताया जाता है कि मौके से बिना नंबर प्लेट के एक स्पलेंडर बाईक ब्लैक कलर की बरामद हुई थी। आरोपी से पूछताछ करने के बाद पुलिस उसे थाने ले गई थी। रविवार को पुलिस मीडिया सेल से मिली जानकारी के मुताबिक रविवार को थाना कोतवाली कर्नलगंज के उपनिरीक्षक रमेश कुमार मय हमराह फोर्स के साथ शांति व्यवस्था ड्यूटी हेतु क्षेत्र में रवाना थे कि प्राप्त सूचना के आधार पर चोरी के मुकदमें के वांछित अभियुक्त रिंकू पुत्र गरीबे को कांशीपुर बंधे के पास से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 01 अदद अवैध तमंचा 12 बोर मय 01 अदद जिन्दा कारतूस बरामद किया गया। पुलिस के अनुसार उक्त गिरफ्तार अभियुक्त ने अपने साथी अभियुक्त मनोज यादव के साथ मिलकर ग्राम बसेरिया के एक घर में चोरी की थी। अभियुक्त मनोज यादव को गांव के लोगों द्वारा पकड़कर थाने में चोरी के माल के साथ सुपुर्द किया गया था। पंजीकृत अभियोग मु0अ0सं0-33/25, धारा 303(2),317(2) बीएनएस थाना कर्नलगंज जनपद गोण्डा, मु0अ0स0-34/2025, धारा 3/25 आर्म्स ऐक्ट थाना कर्नलगंज जनपद गोण्डा के

मामले में गिरफ्तार अभियुक्तगण मनोज यादव पुत्र रामचन्दर यादव निवासी चन्द्रभानपुर व रिंकू पुत्र गरीबे निवासी ग्राम पाल्हापुर थाना कर्नलगंज जनपद गोण्डा के विरूद्ध थाना कोतवाली कर्नलगंज पुलिस द्वारा गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया। मामले में 03 अदद भगोना, 01, बाल्टी, 03 थाली, 01 अदद गैस सिलेण्डर, 01 अदद अवैध तमंचा 12 बोर मय 01 अदद जिन्दा कारतूस की बरामदगी दिखाई गई है। गिरफ्तार कर्ता टीम में उपनिरीक्षक रमेश कुमार, आरक्षी राहुल कुमार व सत्येन्द्र कुमार मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button