उत्‍तर प्रदेश

ग्रामीण क्षेत्र की तर्ज पर नगरी क्षेत्र में ड्रोन सर्वेक्षण कराकर किया जाएगा घरौनी वितरण

गोरखपुर।ग्रामीण क्षेत्र की तर्ज पर नगर निगम क्षेत्र में किया जाएगा ड्रोन सर्वेक्षण,वितरण किया जाएगा धरौनी। आज केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए नगर निगम क्षेत्र के अधिकारियों के साथ जुड़कर जैसे ग्रामीण क्षेत्रों में ड्रोन सर्वेक्षण कराकर घरौनी वितरण सफलतापूर्वक कराकर ग्रामीणों को मालिकाना हक दिया गया उसी तर्ज पर नगरी क्षेत्र में ड्रोन सर्वेक्षण करा कर धरौनी वितरण किया जाएगा नगर निगम सदन हॉल में महापौर डॉक्टर मंगलेश श्रीवास्तव नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल एडीएम प्रशासन पुरुषोत्तम दास गुप्ता ज्वाइंट मजिस्ट्रेट /एसडीएम सदर मृणाली अविनाश जोशी अपर आयुक्त दुर्गेश मिश्रा अपर आयुक्त निरंकार सिंह अपर आयुक्त शिवपूजन यादव सदर तहसीलदार ध्रुवेश कुमार सिंह सहित संबंधित अधिकारियों व पार्षदों सदर तहसील के नायब तहसीलदारों कानूनगो लेखपालों को बताया गया कि नगर निगम क्षेत्र में मकान बनवाकर रह रहे आम जनमानस को अपने मकान का मालिकाना हक (घरौनी) का हक लेने के लिए किसी को इधर-उधर परेशान होने की जरूरत नहीं रहेगी नगर निगम में संबंधित संभागो के अधिकारी नगर निगम से ड्रोन सर्वेक्षण करके मालिकाना हक देने का कार्य करेंगे साथ में ही अगर किसी मकान मालिक के द्वारा दो तले के मकान का नक्शा बनवाकर तीन तले का मकान बनवा लिया गया है तो उसकी तीन तले भवन के हिसाब से टैक्स लगाया जाएगा और मकान मालिक को उतना टैक्स जमा करना होगा अगर किसी के द्वारा आवासीय नक्शा पास करा कर ऊपर निवास किया जा रहा नीचे कमर्शियल उपयोग किया जा रहा है तो पूरे मकान का कमर्शियल टैक्स देना होगा किसी के द्वारा टैक्स चोरी करने के मकसद से चोरी की गई तो नगर निगम जुर्माना लगाकर टैक्स वसूल करने का कार्य करेगा अगर किसी मकान मालिक के द्वारा अपने घर के सामने आगे पीछे अगर नालियों के ऊपर कब्जा किया जाता है तो उसे तत्काल नगर निगम द्वारा ड्रोन कैमरे से देखकर कब्जा मुक्त कराने का कार्य किया जाएगा और उससे जुर्माना उसूल किया जाएगा। ग्रामीण क्षेत्रों में कुछ जमीन किसी और का था लेकिन पुस्त दर पुस्त मकान बनवाकर कोई और रह रहा था तो ऐसे मकान मालिकों को मालिकाना हक देने का कार्य सरकार द्वारा ड्रोन सर्वेक्षण कराकर घरौनी

वितरण किया गया उसी तरह नगरी क्षेत्र में ड्रोन सर्वेक्षण कराकर घरौनी वितरण करने का कार्य किया जाएगा।

रिपोर्ट–रविन्द्र चौधरी/गोरखपुर/7860390005366.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button