गोंडा में हर्षोल्लास पूर्वक कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मनाया जा रहा है दुर्गा पूजा

*नवरात्रि पर्व के सप्तम दिवस मां कालरात्रि की की गई पूजा अर्चना*
*गोंडा*
गोंडा जिले में सभी दुर्गा पूजा पंडालों व प्रमुख मठ मंदिरों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था व हर्षोल्लास पूर्वक दुर्गा पूजा भक्तों द्वारा मनाया जा रहा है। आज नवरात्रि पर्व के सप्तम दिवस मां कालरात्रि की पूजा अर्चना भक्तों द्वारा की गई। इसी क्रम में विकास खंड मुजेहना के ग्राम पंचायत पूरेसबसुख के राजस्व गांव सोहिली में स्थित सिद्धपीठ श्री संकटमोचन हनुमान एवं मां दुर्गा मंदिर में 29 वा दुर्गा पूजा महोत्सव हर्षोल्लास पूर्वक मनाया जा रहा है। कार्यक्रम के आयोजक पंडित प्रेम नारायण मिश्रा ने बताया कि सिद्धपीठ श्री संकटमोचन हनुमान एवं मां दुर्गा मंदिर की स्थापना मां दुर्गा एवं हनुमान जी की प्रेरणा से अयोध्या के आचार्यों एवं वैदिक विद्वानों की देखरेख में पांच दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा की गई थी। मंदिर में श्री राम, सीता,लक्ष्मण,भरत, शत्रुघन, हनुमान, माता दुर्गा, शंकर भगवान नंदीश्वर की प्राण प्रतिष्ठित मूर्तियां विराजमान हैं।कार्तिक चतुर्दशी तिथि वर्ष 1996 में की गई थी। मंदिर स्थापना से लेकर हर वर्ष नौ दिवसीय दुर्गा पूजा महोत्सव हर्षोल्लास पूर्वक मनाया जाता है। जिसमे ग्रामवासियों, क्षेत्रवासियों व धानेपुर पुलिस का विशेष सहयोग मिलता है।



