दिल्ली के इस स्टेशन की बदलेगी तस्वीर, शॉपिंग से लेकर कनेक्टिविटी तक सब कुछ एक ही जगह

इंडियन रेलवे ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन को बड़े स्तर पर रिडेवलप करने की योजना तैयार की है. रेलवे ने ये फैसला यात्रियों की बढ़ती भीड़ और रेल यातायात के दबाव को देखते हुए लिया है. NDLS को अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाएगा, जिससे भविष्य की जरूरतों को पूरा किया जा सके. इस योजना का उद्देश्य साल 2030 तक ट्रेनों की ओरिजिनेटिंग क्षमता को दोगुना करना है. बता दें कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन उत्तरी रेलवे के प्रशासनिक कंट्रोल में आता है. उत्तरी रेलवे के अनुसार, प्लेटफॉर्म नंबर 1 और 16 के पास मौजूद स्टेशन भवनों को पहले गिरा दिया जाएगा फिर उनकी जगह दो नए हाइटेक स्टेशन भवनों को बनाया जाएगा. वहीं नए भवनों का कुल बिल्ट -अप एरिया लगभग 1,09,000 वर्ग मीटर होगा. साथ ही यह परिसर जो मौजूदा 17,274 वर्ग मीटर के स्टेशन क्षेत्रफल से कई गुना ज्यादा है.



