गोंडा में छपिया पुलिस ने दो अभियुक्तों को तीन चोरी की बैटरी,एक मोटरसाइकिल व 10,760 नकद रुपए के साथ गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा

*गोंडा*
गोंडा जिले अंतर्गत थाना छपिया पुलिस ने दो लोगों को तीन चोरी की बैटरी व 10760 रुपए नकदी व एक मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया है।थानाध्यक्ष छपिया संजीव वर्मा ने बताया की शुक्रवार की रात गश्त के दौरान चौकी इंचार्ज बभनान घनश्याम वर्मा ने मय हमराह भेलखा मूडाडीहा रेलवे क्रॉसिंग के पास चेकिंग के दौरान दो लोगों को रोका गया।दोनों के पास चोरी की तीन बैटरी व 10670 रुपए नकदी चोरी में इस्तेमाल की जा रही मोटर साइकिल बरामद हुई। अभियुक्तों की पहचान तिलकराम उर्फ झिनकू व नंदकिशोर उर्फ नंदू निवासी भेलखा छपिया के रूप में हुई। थानाध्यक्ष छपिया ने बताया की दोनों अभियुक्तों का अपराधिक इतिहास है। तिलकराम उर्फ झिनकू के खिलाफ छपिया,हरैया,गौर,खोड़ारे, पैकोलिया,परसरामपुर थाने में लगभग 15 आपराधिक तथा नंदकिशोर उर्फ नंदू के खिलाफ छपिया थाने में दो आपराधिक मुकदमे पूर्व में पंजीकृत हैं दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना कर दिया गया है।