गोंडा
गोंडा जनपद के हनुमान मंदिरों में मनाया गया हनुमान जन्मोत्सव

*गोण्डा*
गोंडा जिले में स्थित समस्त हनुमान मंदिरो में हनुमान जन्मोत्सव को लेकर क्षेत्र के हनुमान मंदिरों पर सुबह से ही भक्तों का पूजा अर्चना में व्यस्त रहे जगह जगह सुन्दर काण्ड और हनुमान चालीसा के पाठ का आयोजन हुआ आरती हुई और प्रसाद का वितरण हुआ। हनुमान मंदिर नवीन गल्ला मंडी गोंडा, सिद्ध पीठ श्री संकट मोचन हनुमान एवं मां दुर्गा मंदिर सोहिली पूरे सबसुख ब्लाक मुजेहना,श्री स्वामी नारायण मन्दिर छपिया में संकट मोचन हनुमान मंदिर पर हनुमान जी की आरती हुई। हरि भक्तों जय जय का रो पूरा मंदिर गूजमान रहा मंदिर के मंहत देव प्रसाद स्वामी, गुरु स्वामी, और कोठारी विष्णु स्वामी ने हनुमान जन्मोत्सव पर सभी की मंगल कामना की। खालेगांव सम्मय माई स्थान पर भी सुन्दर काण्ड और हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन हुआ।