गुरमीत राम रहीम एक बार फिर आ रहा जेल से बाहर, मंजूर हुई 40 दिन की पैरोल

डेरा सच्चा सौदा के नेता राम रहीम को 40 दिन के लिए जेल से अस्थायी रिहाई मिल गई है. कुछ ही देर बाद राम रहीम रोहतक की सुनारिया जेल से निकलेंगे और सिरसा स्थित डेरा सच्चा सौदा के लिए रवाना होंगे. यह उनके लिए पहली बार नहीं है जब उन्हें पैरोल मिली है, इससे पहले अगस्त में रक्षाबंधन से ठीक पहले भी उन्हें कुछ दिनों के लिए बाहर आने की अनुमति मिली थी.
राम रहीम को दो डेरा साध्वियों के साथ लंबे समय पहले हुए यौन शोषण के मामले में पंचकूला की सीबीआई कोर्ट ने अगस्त 2017 में दोषी ठहराया था. कोर्ट ने उन्हें 10 साल की सजा सुनाई और साथ ही भारी जुर्माने की भी शर्त रखी. इस केस की जांच में पीड़ितों के बयान काफी महत्वपूर्ण रहे. सीबीआई ने बताया कि घटना 1999 में हुई थी, लेकिन उनके बयान दर्ज कराने में काफी समय लगा और यह 2005 में रिकॉर्ड किए गए. लगभग छह साल बाद ही इस केस में आधिकारिक कार्रवाई पूरी हुई.



