क्राइम
मंदिर गये भाई-बहन के शव मिले !

Deoband :
भायला गांव निवासी देव सिंह उर्फ भीम का पुत्र करण(11) चाचा की बेटी अवनी(7) के साथ घर से कुछ दूरी पर मंदिर में पूजा करने गया था
उसके बाद घर नहीं लौटे। परिवार वालो ने उनकी तलाश शुरू की। सूचना पर पुलिस भी गांव में पहुंच गई।भाई-बहन के शव सड़क किनारे पड़े मिले।
गांव वाले तांत्रिक क्रिया के चलते दोनों की हत्या करने का शक जता रहे हैं । पुलिस इसे सड़क हादसा मानकर चल रही है।