‘क्या मुझे गाली देने से दिल्ली का विकास होगा?’ – अरविंद केजरीवाल

आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के हमलों को लेकर उन पर पलटवार किया ।
केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “आज अमित शाह दिल्ली आए और मुझे गाली देकर चले गए। क्या मुझे गाली देकर दिल्ली का विकास होगा? उनके पास दिल्ली के लिए न तो कोई योजना है और न ही कोई विजन। अगर कुछ नहीं तो हम जो सुविधाएं दे रहे हैं, उन्हें ही क्यों न दोहरा दें? भाजपा ने सरेंडर कर दिया है। भाजपा का चुनाव खत्म हो गया है।”
केजरीवाल का यह जवाब शाह के दोहरे हमलों के जवाब में आया है, जिन्होंने आप प्रमुख पर भाजपा के घोषणापत्र जारी करने के दौरान और बाद में राजधानी के राजौरी गार्डन में एक रैली में निशाना साधा था।
शाह ने भाजपा के तीसरे संकल्प पत्र के विमोचन के दौरान कहा, “2014 से नरेंद्र मोदी जी ने इस देश में प्रदर्शन की राजनीति स्थापित की है और तब से हर चुनाव में भाजपा ने अपने वादों को पूरा करने का प्रयास किया है। हमने इसके लिए विभिन्न लोगों से सुझाव मांगे हैं। केजरीवाल दिल्ली में ऐसी सरकार चलाते हैं जो वादे तो करती है, उन्हें पूरा नहीं करती और फिर जनता के सामने झूठे चेहरे पेश करती है। मैंने अपने राजनीतिक जीवन में कभी किसी को इतना साफ झूठ बोलते नहीं देखा।”