क्या आपके बीच भी होती है लड़ाई, इन बातों का रखे खास ख्याल नहीं बिगडेगी बात

कपल्स के बीच छोटी-मोटी नौंक-झौंक तो होती ही रहती है। लेकिन इस नौंक-झौंक को बड़ी लडाई में ना बदल लें. क्योंकि इससे बात बिगड़ सकती है. इसके लिए ज़रूर है कि आप अपनी बीच की लड़ाई में कुछ खास बातों का ध्यान रखें जिससे आपका रिश्ता टूटने से बच सकता है।
अपनी गलती को एक्सेप्ट करें
अगर झगड़े के बाद आपको लगता है कि आपसे कुछ गलती हुई है तो उसे बिलकुल भी नजरअंदाज न करें. अपनी बात ईमानदारी से स्वीकार करें और अपने पार्टनर से वादा करें कि आपको गलती का एहसास है और आप आगे से ऐसा बर्ताव नहीं करेंगे.
प्यार से मनाना भी जरूरी l
एक दूसरे के बीच विवाद भले ही कुछ समय के लिए हो लेकिन बातें काफी समय तक परेशान कर सकती हैं. इसलिए रिश्ता फिर से पहले जैसा बनाने के लिए थोड़ी कोशिश करनी पड़ती है. कभी अपने पार्टनर की पसंदीदा चीज बनाकर सरप्राइज दें, कभी उन्हें प्यार भरा मैसेज भेजें या कहीं बाहर ले जाएं.
गुस्से में कही बातों को दिल से साफ करें
अक्सर गुस्से में ऐसी बातें भी हम कह देते हैं जो न सच होती हैं और न कहने का मन होता है. लेकिन उन बातों का असर भी बहुत ज्यादा होता है. विवाद के बाद अपने साथी से उन बातों को साफ करना बहुत जरूरी होता है. जैसे मैंने गुस्से में तुम्हें सेल्फिश कह दिया, लेकिन हकीकत में मुझे पता है कि तुम बहुत केयरिंग हो.
Manisha pal