केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने 15 दिवसीय मगध इंटरनेशनल ग्रेट ट्रेड फेयर 2025 मेला का किया उद्घाटन…

ऐतिहासिक गाँधी मैदान में मगध इंटरनेशनल ग्रैंड ट्रेड फेयर 2025 का आयोजन किया जा रहा हैं। इस ट्रेड फेयर मे सूक्ष्म लघु एवम माध्यम उधम मंत्रालय के लगभग 100 उधमी भी भाग ले रहे हैं।
गया जी के ऐतिहासिक गाँधी मैदान में मगध इंटरनेशनल ग्रैंड ट्रेड फेयर 2025 का आयोजन किया जा रहा हैं। इस ट्रेड फेयर मे सूक्ष्म लघु एवम माध्यम उधम मंत्रालय के लगभग 100 उधमी भी भाग ले रहे हैं। इस मेले का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में आए केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी (सूक्ष्म लघु और मध्यम उधम मंत्रालय) भारत सरकार और मोहन श्रीवास्तव पूर्व डिप्टी मेयर के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर एवम द्वीप प्रज्वलित कर मेले का शुभारंभ किया गया।
इस मौके पर विशिष्ट अतिथि रोमित कुमार (सांसद प्रतिनिधि), टूटू जी, नारायण मांझी एवम पार्षद विनोद कुमार यादव (वार्ड पार्षद) उपस्थित रहे। इस उद्घाटन समारोह मे गया के एलाइड इंटरनेशनल स्कूल के निर्देशक डॉ. सुजीत कुमार सिन्हा और संजीव आजाद ( सहायक निदेशक), सुनील कुमार अग्निहोत्री (सहायक निदेशक) के साथ साथ शहर के कई गणमान्य लोगो की उपस्थिती रहें।
इस मेले के आयोजक राजेश कुमार ने बताया की यह मेला आज दिनांक 02/07/2024 से प्रतिदिन 15/07/2025 तक दोपहर 1 बजे से रात्री 10 बजे तक चलेगा। इस क्राफ्ट्स इंडिया के निदेशक संजीव कुमार गोडाकिया और रोहित चौरसिया ने बताया कि, इस मेले में कुल 200 स्टाल लगें हैं और साथ ही साथ 28 राज्यो के द्वारा स्टॉल लगाए गए हैं। इस मेले में देश के कोने कोने से हस्तशिल्प कुशल कारीगर के द्वारा बनाये गए हैण्डलूम्स हैंडीक्राफ्ट्स के वस्तुओं का विशाल संग्रह शहरवासियों को देखने और खरीदने के मौके मिलेगा। इस मेले का मुख्य आकर्षण महिलाओं के लिए बनारसी साड़ी, लखनवी चिकन, गुजरात का बंधेज सूट एवं साड़ी,पंजाबी जूती, कश्मीरी शाल और ड्रेस मटेरियल, खेखरा बेडशीट ,कश्मीरी ड्राइ फ्रूट्स, बंगाल की जामदानी साड़ी, पिलखुवा बेडशीट,बेंगलूर का चनपटना खिलौना, राजकोट का आर्टिफीसियल ज्वेलरी, भागलपुरी सिल्क की साड़ी, डल चादर एवं लेनिन,अप्लिक वर्क की साड़ी, भदोई का कारपेट, सहारनपुर का फर्नीचर, उतराखंड का खादी वस्त्र,झारखण्ड खादी एवं ग्रामोधोग बोर्ड का खादी वस्त्र, कानपुर की लेदर चप्पले एवं बैग,राजस्थानी जूती, टेराकोटा, क्राकरी, भदोई का कारपेट और इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट्स और हेल्थ के प्रोडक्टस भी आपको एक ही छत के नीचे देखने और खरीदने के मौके मिलेंगे। और साथ ही खाने पीने की फूड स्टाल की व्यवस्था की गयी हैं। विशेष कर बच्चो की प्रतिभा को प्रोत्साहित करने हेतु एक आकर्षक मंच बनाया गया है,इस मंच पर आप अपने बच्चे की प्रतिभा सामने बैठकर देख सकेंगे।