सलमान खान को पछाड़ अमिताभ बच्चन बने TV के सबसे महंगे होस्ट, KBC17 के हर एपिसोड की करोड़ों में फीस

अमिताभ बच्चन जल्द ही अपने हिट क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के 17वें सीजन के साथ टीवी पर कमबैक कर रहे हैं. उन्होंने बतौर केबीसी होस्ट साल 2000 में की. उन्होंने तीसरा सीजन छोड़कर बाकी सारे सीजन अमिताभ बच्चन ने ही होस्ट किए. तीसरा सीजन शाहरुख खान ने होस्ट किया था. इसके बाद से अमिताभ ने ही केबीसी की कमान संभाली. अब 17 सीजन आने वाला है. इसे भी वही होस्ट करेंगे. इस सीजन के साथ ही अमिताभ सबसे ज्यादा फीस पाने वाले टीवी शो होस्ट बन गए हैं.
अगर सियासत डॉट कॉम की रिपोर्ट पर विश्वास किया जाए, तो अमिताभ बच्चन ‘केबीसी 17’ के हर एपिसोड के लिए 5 करोड़ रुपये चार्ज कर रहे हैं. चूंकि शो हफ्ते में पांच बार आता होता है. इस हिसाब से उनकी वीकली इनकम 25 करोड़ रुपये होगी. यानी एक हफ्ते में वह 25 करोड़ रुपए कमाएंगे. इसके साथ ही, अमिताभ बच्चन भारत के सबसे ज्यादा फीस पाने वाले टीवी होस्ट बन गए हैं. उन्होंने सलमान खान को भी पछाड़ दिया है.
सलमान खान को ‘बिग बॉस ओटीटी2’ के वीकेंड का वार एपिसोड के लिए प्रति एपिसोड 12 करोड़ रुपये मिलते थे, जो लगभग 24 करोड़ रुपये प्रति सप्ताह होता था. हालांकि, यह भी बता दें कि सलमान केवल हफ्ते में दो दिन ही बिग बॉस के लिए शूट करते हैं.
कौन बनेगा करोड़पति 17’ प्रीमियर डेट
सोनी टीवी ने 4 अप्रैल को एक प्रोमो वीडियो के जरिए ‘कौन बनेगा करोड़पति 17’ की घोषणा की. प्रोमो में, अमिताभ बच्चन ने पेट दर्द के मरीज का किरदार निभाया, जो शो की वापसी का संकेत दे रहा था. उन्होंने बताया कि ‘KBC 17’ के लिए रजिस्ट्रेशन खुले हैं और फैंस को सोनी लिव ऐप, एसएमएस या IVR कॉल के जरिए रजिस्टर करने के लिए प्रोत्साहित किया. KBC 17 का प्रीमियर 11 अगस्त, 2025 से होगा.