कड़ी सुरक्षा के बीच करनैलगंज तहसील बार एसोसिएशन का चुनाव संपन्न

गोण्डा
तहसील करनैलगंज में बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के निर्देशानुसार बार एसोसिएशन करनैलगंज का चुनाव शांति पूर्ण ढंग से संपन्न।अधिवक्ता चुनाव में श्यामधर शुक्ला बने अध्यक्ष व पवन कुमार शुक्ला बने महामंत्री श्यामधर शुक्ल ने सुशील सिंह क़ो 22 मतो से पराजित कर अध्यक्ष पद हासिल किया। वहीं पवन कुमार शुक्ल ने 39 मतों से बाबादीन मिश्र क़ो हराकर मंत्री पद पर अपनी जीत दर्ज कराई।
किसको कितने मत मिले
जनपद गोंडा के कर्नलगंज तहसील बार एसोसिएशन में अध्यक्ष व मंत्री पद के लिए पांच-पांच प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया था। जिसमे नव निर्वाचित अध्यक्ष श्यामधर शुक्ल 57 मत पाकर विजयी रहे। ज़ब की सुशील सिंह क़ो 35 मत, बीरेंद्र श्रीवास्तव क़ो 24 मत, सूर्यकान्त तिवारी क़ो 9 मत व आत्माराम शुक्ला क़ो 6 मत मिले। वहीं 61 मत पाकर पवन कुमार शुक्ला ने मंत्री पद हासिल किया। ज़ब की बाबादीन मिश्रा क़ो 22 मत, स्वामीनाथ कनौजिया क़ो 21मत, राम बाबू पांडेय क़ो 15 मत, फौजदार पांडेय क़ो 12 मत पर ही संतोष करना पड़ा।
कड़ी सुरक्षा के बीच सम्पन्न हुआ चुनाव
अधिवक्ताओं के बीच गतिरोध क़ो देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी। प्रभारी निरीक्षक श्रीधर पाठक, नगर पुलिस चौकी प्रभारी सोमप्रताप सिंह सहित अन्य पुलिस अधिकारी भारी संख्या मे पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।
जीत के बाद अध्यक्ष व मंत्री ने अधिवक्ताओं का जताया आभार
चुनाव सम्पन्न होने के बाद बार एसोसिएशन कर्नलगंज के नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्यामधर शुक्ल व मंत्री पवन कुमार शुक्ल अलग-अलग अपने समर्थकों के साथ अधिवक्ताओं से मिलकर धन्यवाद ज्ञापित करते दिखे।
विश्वास पर खरा उतरने का दिया अश्वासन
बार एसोसिएशन कर्नलगंज के नव निर्वाचित अध्यक्ष श्यामधर शुक्ल व मंत्री पवन कुमार शुक्ल ने कहा की जिस विश्वास के साथ अधिवक्ता साथियों ने अपना समर्थन दिया है। उस पर खरा उतरने का पूरा प्रयास किया जायेगा। पदाधिकारियों ने कहा की अधिवक्ता हित सर्वोपरि है। अधिवक्ता हित के लिए हर संभव प्रयास जारी रहेगा।