मेरठ
ताऊ की मौत मे आये युवक की मौत !

सरधना के गांव मेहरमती गणेशपुर के जंगल में रविवार सुबह गन्ने के खेत में नूरनगर के जाकिर (24) पुत्र जहीर का शव पड़ा मिला।
खेत पर पहुंचे किसानों ने सूचना पुलिस को दी। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।
गांव मेहरमती गणेशपुर निवासी किसान सईमूदीन अपने खेत पर काम करने गया था। वह नलकूप से नाली के किनारे जा रहा था। तभी गन्ने के खेत में युवक का शव पड़ा देखा।
मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। पुलिस ने युवक की पहचान जाकिर के रूप में की। पुलिस ने बताया कि कुछ दिन पहले जाकिर अपने ताऊ की मौत होने पर गांव में आया था। इसके बाद जाकिर शनिवार को मेरठ जाने के लिए निकला था।