अन्यउत्‍तर प्रदेशजानकारी

उत्तर प्रदेश के 76वे स्थापना दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन

*उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर विज्ञान प्रदर्शनी का मा० प्रभारी मंत्री ने किया अवलोकन*

*मुख्यमंत्री युवा रोजगार योजना के चयनित लाभार्थियों को ऋण का डेमो चेक का किया गया वितरण*

*जनपद के सर्वाधिक जीएसटी जमा करने वाले उद्यमियों को मा० प्रभारी मंत्री जी द्वारा किया गया सम्मानित*

*गोण्डा*

जनपद में उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर शहर के गोल्डन फेयरी पैलेस में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस आयोजन में जिले के प्रभारी मंत्री व प्रदेश के कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए। साथ ही छात्र-छात्राएं और नागरिक तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारीगण बड़ी संख्या में शामिल हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री ने दीप प्रज्वलित व फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

इस दौरान प्रभारी मंत्री ने स्वयं सहायता समूहों द्वारा लगाए गए उत्पादों के स्टॉल एवं राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत बेसिक शिक्षा विभाग के छात्र – छात्राओं द्वारा बनाए गए विज्ञान आधारित कलाकृतियों का निरीक्षण किया गया। उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस कार्यक्रम के अंतर्गत स्कूली छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गये।

जनपद के मा० प्रभारी मंत्री ने उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस कार्यक्रम के अवसर पर मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के लाभार्थियों को चेक वितरित किये, तथा पीएम विश्वकर्मा योजना के लाभार्थियों को टूल किट वितरित किया गया। इसके अलावा वाणिज्य कर विभाग की ओर से सबसे अधिक जीएसटी जमा करने वाले चयनित उद्यमियों को सम्मानित किया गया। विद्यालय के छात्राओं को सम्मानित किया गया। प्रभारी मंत्री ने छात्र व छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किए। इस मौके पर टीबी मुक्त भारत प्रचार वाहन को प्रभारी मंत्री ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए प्रभारी मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि मुख्यमंत्री जी के संकल्प से यूपी दिवस 2018 से निरंतर मनाया जा रहा है। उत्तर प्रदेश देश का सबसे बड़ा प्रदेश है। देश की सबसे अधिक जनसंख्या उत्तर प्रदेश में निवास करती है उसके बावज़ूद योगी जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में निरंन्तर विकास कर रहा है। योगी जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश हमेशा देश में नंबर वन रहा है। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वह सरकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचाए। गांव गांव जाकर सरकारी योजनाओं का प्रचार करें।

कार्यक्रम के दौरान विज्ञान प्रदर्शनी, ओडीओपी स्टॉल का अवलोकन, महाकुंभ की झांकियों का अवलोकन, स्वागत उद्बोधन, दीप प्रज्वलन तथा स्वागत गीत, जनपद गोंडा पर लघु फिल्म का प्रदर्शन, सांस्कृतिक कार्यक्रम, लखनऊ कार्यक्रम का लाइव स्ट्रीम, विभिन्न उपकरण एवं प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम, माननीय मुख्य अतिथि का उद्बोधन, स्मृति चिन्ह एवं प्लांटर भेंट कार्यक्रम, तदोपरांत धन्यावाद ज्ञापन।

कार्यक्रम के दौरान आयुक्त, देवीपाटन मंडल गोंडा, पुलिस उपमहानिरीक्षक देवीपाटन परिक्षेत्र, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी, मुख्य राजस्व अधिकारी, नगर मजिस्ट्रेट, उप जिलाधिकारी सदर गोंडा, परियोजना निदेशक डीआरडीए, जिला विकास अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, डीसी उद्योग विभाग, आयकर विभाग सहित सभी संबंधित विभाग के आधिकारिक उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button