परसपुर के ऐतिहासिक राजमंदिर से अष्टधातु की तीन मूर्तियां चोरी, रामलला का सिंहासन भी ले गए चोर

*गोंडा*
गोंडा जिले के अंतर्गत नगर पंचायत परसपुर स्थित ऐतिहासिक रियासत राजमंदिर में बीती रात चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम देते हुए अष्टधातु की तीन बहुमूल्य मूर्तियों के साथ भगवान रामलला का सिंहासन भी चुरा लिया। यह घटना बुधवार/गुरुवार रात करीब 12 बजे से 3 बजे के बीच की बताई जा रही है। मंदिर के संरक्षक कुंवर विजय बहादुर सिंह पुत्र स्व. कुंवर विश्वनाथ सिंह ने परसपुर थाने में दर्ज कराई गई तहरीर में बताया कि वे मंदिर की देखरेख करते हैं और संपूर्ण संचालन उन्हीं की निगरानी में होता है। उन्होंने बताया कि सुबह लगभग 3 बजे उनके छोटे भाई कुंवर नरेंद्र बहादुर सिंह की पत्नी नीलम सिंह पूजा के लिए उठीं, तो उन्होंने देखा कि मंदिर का मुख्य गेट टूटा हुआ था और भीतर से तीनों मूर्तियां गायब थीं। चोरी गई मूर्तियों में भगवान राम और लक्ष्मण की लगभग डेढ़ फीट ऊंची तथा 15-15 किलो वजनी अष्टधातु निर्मित मूर्तियां थीं, जबकि लड्डू गोपाल की मूर्ति लगभग 12 इंच ऊंची और 500 ग्राम वजनी थी। इसके अलावा भगवान राम का अष्टधातु निर्मित सिंहासन भी चोरी हुआ है, जिसकी अनुमानित वजन लगभग एक किलो है। बताया जाता है कि इस ऐतिहासिक मंदिर की स्थापना रानी जानकी कुँवरि ने कराई थी और यह मंदिर रियासत की आस्था का प्रतीक माना जाता है। मंदिर में नियमित पूजा ग्राम बल्देव पंडित पुरवा निवासी पुजारी राघवेंद्र पांडेय पुत्र स्व. रामदास पांडेय द्वारा की जाती है। मंदिर की चाबी भी उन्हीं के पास रहती है। वे प्रतिदिन आरती और भोग के बाद मंदिर बंद कर चाबी घर ले जाते हैं। घटना की सूचना मिलते ही परिजन ने पीआरवी-112 को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। इस घटना के संबंध में परसपुर थानाध्यक्ष शारदेंदु कुमार पांडेय ने बताया कि अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है। चोरी की घटना के पर्दाफाश और मूर्तियों की बरामदगी के लिए टीमें गठित कर जांच तेज कर दी गई है। आसपास की सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा ।