उच्च प्राथमिक विद्यालय बेसहूपुर में बाल संसद का गठन

*गोंडा*
शिक्षा विभाग के आदेश के अनुसार उच्च प्राथमिक विद्यालय बेसहूपुर शिक्षा क्षेत्र- मुजेहना में बाल संसद गठन के लिए पूर्ण प्रक्रिया के साथ निर्वाचन कराया गया जिसमें प्रधानमंत्री पद के लिए 4 उप प्रधानमंत्री पद के लिए 6 तथा अध्यक्ष,के लिए 8 और उपाध्यक्ष पद के लिए 7 बच्चों द्वारा नामांकन किया गया l मतदान संपन्न होने के बाद आज दिनांक 02/08/2025 को काउंटिंग की गई जिसमें प्रधानमंत्री पद के लिए सबसे ज्यादा मत पाकर मनीष यादव उप प्रधानमंत्री पद के लिए गायत्री शर्मा तथा अध्यक्ष पद के लिए खुशबू यादव और उपाध्यक्ष के लिए सलोनी शर्मा निर्वाचित हुईl सभी निर्वाचित बच्चों को उनके कार्य एवं दायित्व के बारे में बताया गया और नई कमेटी गठन के लिए निर्देशित किया गया l बाल संसद गठन का मुख्य उद्देश्य बच्चों में समूह भावना विकसित करना और विद्यालय के सफल संचालन में उनका योगदान निरंतर प्राप्त करना होता है l इस अवसर पर प्रधान अध्यापक बृजेंद्र कुमार सिंह अनुदेशक विनोद कुमार यादव, रविंद्र नाथ गुप्ता, अनुचर विष्णु प्रताप वर्मा तथा वालंटियर रेवती पांडे उपस्थित रहे l