इटावा: फर्जी आईएएस बनकर स्कॉर्पियो से की लूट, पुलिस के सामने खुद ही खोल दी पोल

इटावा से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक शातिर युवक ने खुद को भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) का अधिकारी बताकर न केवल रौब गांठा, बल्कि “भारत सरकार” लिखी स्कॉर्पियो से लूट की वारदात को भी अंजाम दिया। आरोपी ने प्रशासनिक रुतबे का दिखावा करते हुए लोगों को धमकाया और खुलेआम अपराध किया।
घटना के बाद जब पुलिस को सूचना मिली तो उन्होंने उक्त स्कॉर्पियो को रोक लिया। गाड़ी पर “भारत सरकार” का बोर्ड, हूटर और वीआईपी नंबर प्लेट लगी थी, जिससे पहले तो पुलिस को भी भ्रम हुआ। लेकिन जब पूछताछ की गई तो आरोपी ने खुद को आईएएस अधिकारी बताते हुए तुरंत ही थाने में फोन कर दबाव बनाने की कोशिश की।
पुलिस को उसकी हरकतें संदिग्ध लगीं और उन्होंने जब दस्तावेजों और उसकी पहचान की गहराई से जांच की तो सारा झूठ सामने आ गया। युवक न तो किसी सरकारी सेवा में था, न ही उसका कोई प्रशासनिक रिकॉर्ड मौजूद था।
फिलहाल पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी है।