अंतरराष्ट्रीय
इजरायल-गाजा संघर्ष की आग की लपटें अब बांग्लादेश तक पहुंच

गाजा में फिलिस्तीनियों पर हो रही गोलीबारी के विरोध में बांग्लादेश में ढाका सहित कई इलाकों में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। इन प्रदर्शनों के दौरान, गुस्साई भीड़ ने कथित तौर पर उन व्यवसायों को निशाना बनाया है, जिन्हें इजरायल से जुड़ा माना जाता है।
प्रदर्शनकारियों ने खास तौर पर केएफसी और पिज्जा हट जैसी अंतरराष्ट्रीय चेन के फूड कॉर्नर में तोड़फोड़ की। सोशल मीडिया पर तोड़फोड़ के वीडियो वायरल हो रहे हैं।
प्रदर्शनकारियों ने फुटवियर ब्रांड बाटा के शोरूम पर भी हमला किया।जबकि कंपनी का इजरायल से कोई संबंध नहीं है। इस बर्बरता को दिखाने वाला एक वीडियो एक्स अकाउंट बांग्लादेशी हिंदू कम्युनिटी द्वारा साझा किया गया।